बेगूसराय एनएच 31 फोरलाइन पर हाइवा व बाइक की टक्कर में बाइक चालक समेत सवार की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

रिफाइनरी थाना अंतर्गत तीलरथ स्टेशन के समीप एन एच 31 फोरलेन सड़क की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में तेज वाहनों का रफ्तार और उस रफ्तार से ढहने वाली कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में रविवार को रिफाइनरी थाना अंतर्गत तीलरथ स्टेशन के समीप एन एच 31 फोरलेन सड़क पर हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक मोसादपुर वार्ड संख्या 8 निवासी भरोसी साव का 22 वर्षीय पुत्र ललन कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई। जिसके बाद सड़क पर शव बिखरे होने की वजह से एन एच 31 सड़क जाम हो गया।

- Sponsored Ads-

घटना की सूचना पाते ही आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर करीब एक घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना पाते ही रिफाइनरी थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी, मुखिया राकेश कुमार सिंह सहित अन्य के द्वारा आक्रोशित लोगों के द्वारा समझा बुझाकर सड़क पर से जाम हटाया गया। जिसके बाद रिफाइनरी थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने हाइवा गाड़ी संख्या – बीआर 21 जी सी- 7222 को जब्त कर लिया। वहीं चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

ú जानकारी अनुसार मृतक ललन कुमार अपनी बाइक से पंप पर से पेट्रोल भराकर घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार हाइवा की ठोकर से दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई ,मृतक मजदूरी करता था। एक छोटा लड़का है।दो भाई में छोटा था। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मुखिया राकेश कुमार सिंह राजू ने बताया कि हाइवा गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की राशि अविलंब दिया जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article