घटना तेघरा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गंगा घाट की है।
डीएनबी भारत डेस्क
स्नान करने के दौरान गंगा नदी मे एक युवक डूबा खोजबीन जारी ।घटना तेघरा थाना क्षेत्र के बजलपुरा गंगा घाट की है ।जहा नानी के साथ सोमवारी को लेकर स्नान करने आये युवक गंगा नदी मे डूब गया।
डूबने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी वही गंगा घाट पर लोगो की भीड उमर पडी।बताया जाता है की तेघरा सलेमपुर तीतू निवासी दुखो चौधरी के 20 वर्षीय नाती रवि कुमार अपने नानी के साथ बजलपुरा गंगा घाट पर स्नान करने पहुचा था पानी अत्यधिक होने के कारण डूब गया।जहा अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
घटना की खबर मिलते ही परिजन गंगा घाट पर पहुंचे जहा परिजनो को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है घटना की सूचना मिलने के बाद तेघरा थाने की पुलिस बजलपुरा गंगा घाट पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को खोजबीन करवा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क