बेगूसराय में ठाकुरबारी की दीवार गिरने से  दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां ठाकुरबारी की दीवार गिरने से उस दीवार में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालू नगर गांव की है।मृतक व्यक्ति की पहचान लालू नगर के रहने वाले उपेंद्र पोद्दार के रूप में की गई है।

बेगूसराय में ठाकुरबारी की दीवार गिरने से  दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि उपेंद्र पोद्दार घर के पीछे चापाकल पर कपड़ा धो रहा था। तभी ठाकुरबारी का दीवार अचानक भड़भाड़ा कर गिर गया। जिससे उसे दीवार में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वह इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा वहीं स्थानीय लोगों ने घंटा बाद दबे हुए व्यक्ति को निकाला तब तक मैं उसकी मौत हो चुकी थीं। 

बेगूसराय में ठाकुरबारी की दीवार गिरने से  दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ठाकुरबारी का दीवार गिरा हुआ है  और उसमें दबाकर एक व्यक्ति की मौत हो चुका है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Share This Article