घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालू नगर गांव की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां ठाकुरबारी की दीवार गिरने से उस दीवार में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालू नगर गांव की है।मृतक व्यक्ति की पहचान लालू नगर के रहने वाले उपेंद्र पोद्दार के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि उपेंद्र पोद्दार घर के पीछे चापाकल पर कपड़ा धो रहा था। तभी ठाकुरबारी का दीवार अचानक भड़भाड़ा कर गिर गया। जिससे उसे दीवार में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वह इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा वहीं स्थानीय लोगों ने घंटा बाद दबे हुए व्यक्ति को निकाला तब तक मैं उसकी मौत हो चुकी थीं।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ठाकुरबारी का दीवार गिरा हुआ है और उसमें दबाकर एक व्यक्ति की मौत हो चुका है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क