, परिजनों में मचा कोहराम, घटना सिंघौल थाना क्षेत्र सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास की है। मृतक मजदूर की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले परमानंद महतो का पुत्र विपिन महतो के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने ससुराल उलाव गांव में रहता था। आज साइकिल पर सवार होकर उलाव गांव से काम करने के लिए कहीं जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास कुचल दिया। जिससे मजदूर विपन महतो की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क