समस्तीपुर: क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा- लंबित मामले का जल्द करे निष्पादन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर :- समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में शनिवार को SP विनय तिवारी की अध्यक्षता में क्राइम मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित हुए।

मीटिंग के दौरान एसपी का मुख्य रूप से फोकस लंबित मामलों के निष्पादन पर रहा। क्राइम मीटिंग के दौरान विगत जून माह में हुए संगीन मामलों की समीक्षा की और मामले की जानकारी ली गयी।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा- लंबित मामले का जल्द करे निष्पादन 2वहीं मुहर्रम पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान एसपी ने बारी-बारी सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में दर्ज कांडों के अलावा अब तक कितने मामलों का वे लोग निष्पादन कर चुके हैं, इसकी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत बताते हुए जल्द से जल्द निष्पादन का आदेश दिया। एसपी ने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article