डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग और इंस्पायर अवार्ड मानक के संबंध में मिडिल व हाई स्कूल के एचएम व विज्ञान एवं गणित शिक्षकों की एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिया में आयोजित की गई थी।कार्यशाला में एचएम और शिक्षकों को इन पहलों के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया।

जिला तकनीकी टीम के उमेश कुमार मिश्रा ने दीक्षा पोर्टल पर प्रोजेक्ट को अपलोड करने के विभिन्न स्टेपों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। दूसरी ओर कार्यशाला में इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत क्लास 6 से 12 तक के बच्चों को इस योजना व इसके लाभों के बारे में एचएम व विज्ञान शिक्षकों को जानकारी दी गई।
इस योजना के तहत अपने नवीन विचारों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के तरीके भी बताए गए। मौके पर प्रखंड तकनीकी टीम के संदीप कुमार,प्रिया आनंद, मो.फैसल,प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह,नरेंद्र कुमार, पूजा कुमारी,अर्चना सिंह,रामनंदन,संजीव,दिलीप,विज्ञान व गणित के शिक्षक मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट