एलएनटी द्वारा बरौनी आरपीएफ कैंप बरौनी में वृक्षारोपण किया गया

DNB Bharat Desk

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में गुरुवार को एलएनटी द्वारा बरौनी आरपीएफ कैंप बरौनी में वृक्षारोपण किया गया। आरपीएफ कमांडेंट अपनी पूरी टीम के साथ इस अवसर पर शामिल हुए और कार्यक्रम को शानदार सफलता मिली। कमांडेंट ने एलएंडटी बरौनी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। 

- Sponsored Ads-

एलएनटी द्वारा बरौनी आरपीएफ कैंप बरौनी में वृक्षारोपण किया गया 2मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर एलएंडटी राजू सिंह, सहायक समादेष्टा दिगंजय शर्मा, सहायक समादेष्टा विजय बहादुर सिंह, आईआर इंचार्ज संदीप सिंह, सहायक प्रबंधक मनीष कुमार, सोनू कुमार रावत, विवेक सिंह, इंस्पेक्टर ई विलयुद्धम, राजेश कुमार दास, कांस्टेबल राकेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार एवं ईपीसीसी- 13 के सभी कर्मी सहित अन्य शामिल हुए।

Share This Article