कैमूर: बनने के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी सड़क और नाला,एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही

DNB Bharat Desk

 

बिहार में जहां एक तरफ पुल गिर रहे हैं वही मोहनिया में एक माह पूर्व बनी सड़क और नाला पूरी तरह धंस गया।

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के मोहनिया के वार्ड नंबर 7 में एक माह पूर्व लगभग 6 लाख की लागत से बनी पीसी से सड़क और नाला धंस गया स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर संबंधित ठेकेदार और विभाग पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और गलत तरीके से सड़क बनाने का आरोप लगाया है।

- Sponsored Ads-

कैमूर: बनने के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी सड़क और नाला,एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही 2मोहनिया वार्ड 7 के रहने वाले गोलू ने बताया कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और सही से निर्माण नहीं कराया गया है जिसके कारण सड़क और नाल टूट गया जब बन रहा था तो हम लोगों को काफी खुशी हुई लेकिन यह खुशी एक माह भी नहीं चल सका।

कैमूर: बनने के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी सड़क और नाला,एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही 3जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि ठेकेदार के लापरवाही और कम मटेरियल के कारण यह सड़क टूटी है इसमें पूरी तरह लापरवाही है।

कैमूर: बनने के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी सड़क और नाला,एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाही 4वही इस मामले में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है मेरे द्वारा खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा और संबंधित मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article