डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बीहट-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में संचालित एम्बुलेंस गाड़ी सोमवार अलहे सुबह से ही अनिश्चितकालीन समय के लिए ठप हो गया है। यह शनिवार को छठे दिन भी एम्बुलेंस सेवा ठप रहा। एम्बुलेंस गाड़ी ठप होने से इमरजेंसी सेवा, प्रसूता महिलाओं, नवजात शिशुओं को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर लौटने की निःशुल्क सेवा पर आफत पड़ गई है। इस समय निजी वाहनों के संचालक द्वारा मनमाना राशि की वसूली तो की ही जा रही है। इधर अस्पताल की सुदृढ़ व्यवस्था भी चरमड़ाने लगी है।

अर्थात काफी प्रभावित हुई है। मिली जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करने के लिए 24 गुणा 7 घंटे चार- चार एम्बुलेंस गाड़ी कार्यरत है। पर इस समय एम्बुलेंस सेवा ठप हो जाने से आम जनता, सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों, स्नेक बाइट के मरीजों, बदहोसी, बेहोशी, अज्ञात मरीजों को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इस दौरान कैसे उन्हें जीवन रक्षक एम्बुलेंस गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं इस सम्बन्ध में कार्यरत इमरजेंसी सेवा के एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रभावित हुई है।
इसकी सूचना पूर्व में स्थानीय अधिकारी से लेकर जिला स्तर पर दिया गया था। परन्तु इस अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मियों के मांगो को अनदेखी करने के कारण गाड़ी ठप हो गई है। आगे उन्होंने बताया कि हम एम्बुलेंस कर्मियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित श्रम अधिनियम के तहत अति कुशल श्रेणी में रखते हुए उस अनुरूप निर्धारित दर हम श्रमिकों को को भुगतान किया जाए तथा शेष देय सभी सुविधा प्रदान किया जाए। दूसरी मांग है कि वर्तमान संचालक द्वारा मनमाना राशि कटौती कर मानदेय भुगतान किया जाता है इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए। गाड़ी किसी कारण बस मरम्मती कार्य हेतु गैरेज जाती है और वहां अधिक समय तक रह जाती है तो उस समय का मानदेय में कोई कटौती नहीं होगी ।
लम्बित मानदेय की भुगतान अतिशीघ्र किया जाए और आगे से माह के प्रथम सप्ताह में मानदेय भुगतान किया जाएगा इसकी गारंटी हो । प्रति माह का पे स्लीप दिया जाए। संचालक कम्पनी द्वारा अबतक हमें नियुक्ति पत्र और पहचान- पत्र भी प्रदान नहीं किया गया है। इस मौके पर एम्बुलेंस चालक मुकेश कुमार सिंह,रीतेश कुमार सिंह, चिरंजीवी महाराज, मुकेश कुमार पासवान, गोपाल पासवान, ईएमटी रामप्रीत कुमार, मुकेश कुमार पासवान, मनोज कुमार एवं ललन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र के मैदा बभनगामा की आशा कार्यकर्ता सरिता देवी एवं आशा देवी ने बताया कि वह निजी वाहनों से क्षेत्र से मरीज को अस्पताल लाते हैं और प्रसव उपरान्त भी निजी वाहनों से घर ले जाते हैं।
अपरिहार्य स्थिति में रेफर होने पर निजी एम्बुलेंस या वाहनों का सहारा लिया जाता है। वहीं अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि बरौनी सहित बेगूसराय जिले में बीते दिनों से एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने के कारण एम्बुलेंस सेवा ठप हो गया है। वैकल्पिक स्थिति के लिए आरबीएसके की एक गाड़ी को अस्पताल में रखा गया है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट