डीएनबी भारत डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उठने लगे क्षेत्र की समस्या तो भड़की गई मोहनिया विधायक संगीता कुमारी दे डाली धमकी एससीएसटी केश करने की धमकी और अपनी जाति के लोगो को इक्कठा कर यादवों को पिटवाने की भी दे डाली धमकी आरजेडी जिलाध्यक्ष का आरोप।बता दे कि मोहनिया विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित सीट है जिससे आरजेडी से संगीता कुमारी चुनाव जीती थी बाद में भाजपा का दामन थाम ली।

एक यूट्यूब मोहनिया विधानसभा क्षेत्र का समस्या को उजागर किया जिसमें एक वृद्ध गिरजा शंकर ने आरोप लगाया कि विधायक कई कार्य नहीं कि है जिससे लोगो के समस्या हो रहा है।चुनाव के समय विरोध करेंगे 29 जुलाई की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ,अपने क्षेत्र से जुड़ी खबर को हलचल यादव जो आरजेडी के कार्यकर्ता है उसने 15 अगस्त को अपने फेसबुक पर शेयर कर दिया।
जिसके बाद मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने उसे मोबाइल पर धमकी दे डाली साथ ही अपने समाज के जिले भर के लोगो को बुलाकर उसके जाति के साथ मुकाबला करने और उसपर एससीएसटी केश करने की धमकी दे डाली जिससे इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है।इस मामले को लेकर अकलू राम जिलाध्यक्ष आरजेडी ने प्रेसवार्ता कर जनता से अपील की है कि अपनी समस्या को उठाने में कभी पीछे नहीं रहे।
विधायक पर आरोप लगाया कि मोहनिया विधायक जनता को आवाज को दबाना चाहती है।जनता पर केश करने की भी धमकी दे रही है,इससे साफ पता चलता है कि क्षेत्र का विकास नहीं होने के कारण कोई भी समस्या से आग बबूला हो जाती है इस बार चुनाव हारने के डर सता रहा है।
कैमुर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट