खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के अगुआनी गंगा घाट श्रद्धालुओं के लिए है जानलेवा, प्रशासन के द्वारा की जा रही है खानापूर्ति

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के विभिन्न गंगा तटों पर माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए कुछ गंगा घाट को जानलेवा चिन्हित किया गया है। इस कड़ी में परबत्ता प्रखंड के अगुआनी- गंगा घाट  पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते है .

- Sponsored Ads-

वहीं श्रद्धालुओं की‌ भीड़ के मद्देनजर हर साल की भांति इस वर्ष भी व्यवस्था किया गया लेकिन इस बार गंगा के कछार की वजह से गंगा स्नान करने वाले भक्तजनों को काफी परेशानी होती‌‌ और स्नान घाट पर सीढ़ीनुमा बनाने की अत्यंत आवश्यकता थी. लेकिन कछार वाले स्थान को जेसीबी से दुरूस्त कर रास्ता बनाने की तैयारी तेज किया गया है। बावजूद रास्ता खतरनाक लग रहा है।

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के अगुआनी गंगा घाट श्रद्धालुओं के लिए है जानलेवा, प्रशासन के द्वारा की जा रही है खानापूर्ति 2जिस कारण श्रद्धलुओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है और उनका कहना है कि जो जानलेवा गंगा घाट है वैसे घाट को खानापूर्ति करने से काम नहीं चलेगा बल्कि प्रशासन व जनप्रतिनिधि को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। तभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखा जा सकता है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article