आजादी से लेकर अबतक हाजीपुर में संत रविदास एवं मल्लिक मुहल्ला तक नहीं पहूंच पाया सड़क
सड़क निर्माण कार्य रोकते हुए सड़क जोतने मामले में आठ नामजद पर किया गया प्राथमिकी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर गांव वार्ड नंबर -05 में सड़क की भू भाग को जोत लेने एवं विरोध करने पर मार-पीट करने का मामला बरौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात प्रकाश में आया है। मिली जानकारी अनुसार कांड के सूचक हाजीपुर गांव वार्ड नंबर -5 निवासी स्व कुलदीप दास के पुत्र रंजीत कुमार ने बरौनी थाना पुलिस को आवेदन देते हुए कहा है कि हम सब अपने ज़मीन होकर अपने मोहल्ले में तक सड़क निर्माण कार्य करवा रहे थे । और आगे के भू भाग को लेकर भू स्वामियों से 12 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के लिए नगर परिषद बीहट के नाम पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिया गया है।
और उसी जमीन को शुक्रवार की शाम में जोतकर रास्ता बन्द कर दिया गया है। विरोध करने पर ग्रामीण उमाशंकर राय, कृष्ण कुमार राय, क्षितिज कुमार, रंजीत कुमार, चन्द्र कुमार राय, निरंजन राय, सुजीत कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य ने जाति सुचक गाली-गलौज देते हुए मार-पीट किया और महिलाओं का कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए टू आईसी बरौनी थाना अपर थानाध्यक्ष बालकृष्ण अत्रि ने बताया कि मामले में शनिवार को आवेदन मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्थल निरीक्षण किया और आवेदन पत्र के आधार पर आठ लोगों के विरुद्ध थाना कांड संख्या -197/24 में विभिन्न संज्ञीय धाराओं में नामजद आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
नामजद आरोपित के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उमाशंकर राय, कृष्ण कुमार राय, क्षितिज कुमार, रंजीत कुमार, चन्द्र कुमार राय, निरंजन राय, सुजीत कुमार, राजीव कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मिली जानकारी अनुसार बरौनी प्रखण्ड के नगर परिषद बीहट क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या -05, हाजीपुर गांव में संत रविदास एवं मल्लिक मुहल्ला में आजादी से लेकर अबतक नहीं पहूंच पाया है सड़क। नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या -05 के वार्ड पार्षद पूजा कुमारी ने स्थानीय लोगों की आपबीती सुन मुहल्ले में सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए सभी से सड़क निर्माण कार्य को लेकर सहमति ली और भू स्वामियों से सड़क मार्ग में आने वाले भू भाग का अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी लिया।
जिसके बाद 9 लाख 8 हजार 7 सौ तीस रुपए की प्राक्कलित राशि में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चन्दन कुमार ने बताया कि गढ़हाड़ा मंसुरचकपथ पर ठकुरीचक गेट के आगे पीडब्लू डी सड़क से संत रविदास मुहल्ला होते हुए शहीद राजेश कुमार के मल्लिक मुहल्ला तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा लगातार बाधाएं डाली जा रही थी। जिस कारण से अंततः सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया। आगे बताया कि प्राक्कलित राशि नौ लाख आठ हजार सात सौ तीस रुपए की लागत से 600 फीट लम्बी और 10 फीट चौड़ी ईंट सोलिंग सड़क का निर्माण कार्य होना था ,जिसमें 200 फीट ईंट सोलिंग कार्य पूरा किया गया है, शेष 400 फीट लम्बी ,10 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।
कुल 600 फीट लम्बी और 10 फीट चौड़ी सड़क का मिटटी भराई कार्य और ईंट सोलिंग कार्य पूरा होने के पश्चात पीसीसी ढ़लाई का कार्य किया जाना है।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि जिसपर हाल में कुछ लोगों द्वारा उक्त भू भाग को जोत दिया गया , जिसका विरोध करने पर संत रविदास समाज के पुरूषों एवं महिलाओं के साथ गाली-गलौज, मार-पीट,जान से हाथ धोने की धमकी दी ही गई। और इससे भी भद्दी बातें यह हुई है कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है,जो काफी निन्दनीय घटना है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट