समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक नदी से अवैध बालू खनन जारी, प्रशासन मौन,खानपुर थाना छेत्र में बालू माफियाओं का बोलबाला

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर। जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली बूढ़ी गंडक नदी एक बार फिर माफियाओं के निशाने पर है। खानपुर थाना छेत्र के जहांगीरपुर कोठिया वार्ड 2 में ढाब क्षेत्र में अवैध बालू खनन धड़ल्ले से जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ प्रशासन और संबंधित विभागों की आंखों के सामने हो रहा है, बावजूद इसके कार्रवाई नाम मात्र की भी नहीं हो रही।

- Sponsored Ads-

 स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना रात के अंधेरे में भारी संख्या में ट्रैक्टर और ट्रक नदी से बालू निकालकर अन्य जगहों पर भेजे जा रहे हैं। अब तो दिन में भी इस छेत्र में खुलेआम खनन चलता है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नदी का प्राकृतिक स्वरूप भी प्रभावित हो रहा है।

समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक नदी से अवैध बालू खनन जारी, प्रशासन मौन,खानपुर थाना छेत्र में बालू माफियाओं का बोलबाला 2सूत्रों की मानें तो इस अवैध खनन में स्थानीय स्तर पर कुछ रसूखदारों और अधिकारियों की मिली भगत भी है। यही कारण है कि शिकायतों के बावजूद न तो कोई ठोस जांच होती है और न ही कार्रवाई। बूढ़ी गंडक नदी का ढाब क्षेत्र पहले से ही अति संवेदनशील माना जाता रहा है, जहां जल स्तर में मामूली बदलाव बाढ़ जैसे हालात पैदा कर सकता है।

 समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक नदी से अवैध बालू खनन जारी, प्रशासन मौन,खानपुर थाना छेत्र में बालू माफियाओं का बोलबाला 3ऐसे में इस तरह का मनमाना खनन आने वाले समय में बड़ी प्राकृतिक आपदा को भी जन्म दे सकता है। सूत्रों का कहना है कि मामले की जानकारी ली जा रही है और जल्द ही अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। लेकिन सवाल यही है कि जब तक ठोस और नियमित कार्रवाई नहीं होगी, तब तक माफियाओं का मनोबल बढ़ता ही रहेगा।

समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक नदी से अवैध बालू खनन जारी, प्रशासन मौन,खानपुर थाना छेत्र में बालू माफियाओं का बोलबाला 4जब इस मामले में पत्रकार के द्वारा खनन विभाग के कार्यालय जाया गया तो वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नही थे जब उनसे फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी फ़ोन उठाना भी मोनासिब नही समझते।

Share This Article