25 सौ मे हुआ था डिलीवरी का मोल भाव पूरा पैसा नहीं देने पर बच्चों के गई जान
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर के लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की गई जान गोगरी अस्पताल में एक महिला का डिलीवरी करने आये महिला की एक मासूम बच्चे की जान उस समय चली गई ,जब महिला दर्द से कराह रही थी लेकिन डॉक्टर और ए एन एम का कहना था कि अभी दिलबरी होने में टाइम लगेगा ।
इसी बीच दवाई के नाम पर रुपया असुली का परिजन से जारी रहा ज्यादा समय हो जाने के कारण मासूम जन्म लेने के कुछ मिनट बाद ही दम तोड़ दिया। 25 सौ मे हुआ था डिलीवरी का मोल भाव पूरा पैसा नहीं देने पर बच्चों के गई जान अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए परिजन कफन में जब तलाशते यहां के एएनएम और नर्स अनुमंडल अस्पताल गोगरी का हाल बद से बत्तर
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट