Header ads

खगड़िया: अस्पताल में डॉक्टर के लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की गई जान

DNB BHARAT DESK

 

25 सौ मे हुआ था डिलीवरी का मोल भाव पूरा पैसा नहीं देने पर बच्चों के गई जान

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर के लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की गई जान गोगरी अस्पताल में एक महिला का डिलीवरी करने आये महिला की एक मासूम बच्चे की जान उस समय चली गई ,जब महिला दर्द से कराह रही थी लेकिन डॉक्टर और ए एन एम का कहना था कि अभी दिलबरी होने में टाइम लगेगा ।

- Advertisement -
Header ads

खगड़िया: अस्पताल में डॉक्टर के लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की गई जान 2इसी बीच दवाई के नाम पर रुपया असुली का परिजन से जारी रहा ज्यादा समय हो जाने के कारण मासूम जन्म लेने के कुछ मिनट बाद ही दम तोड़ दिया। 25 सौ मे हुआ था डिलीवरी का मोल भाव पूरा पैसा नहीं देने पर बच्चों के गई जान अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए परिजन कफन में जब तलाशते यहां के एएनएम और नर्स अनुमंडल अस्पताल गोगरी का हाल बद से बत्तर

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article