समस्तीपुर के चकमेहसी पंचायत में पंचायत कर्मियों के मनमानी के खिलाफ पूर्व मुखिया ने वरीय पदाधिकारी से किया शिकायत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड  चकमेसी पंचायत में पंचायत कर्मियों द्वारा कथित तौर पर मनमानी करने का मामला सामने आया है। पूर्व मुखिया खुशबू आफरीन ने इस संबंध में एक आवेदन आला अधिकारियों को दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत कर्मी जनता से रिश्वत लेते हैं, पंचायत भवन पर नहीं बैठते और व्यक्ति विशेष के दरवाजे पर बैठकर कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पंचायत कर्मी राजनीति में विशेष अभिरुचि रखते हैं और भेदभाव करते हैं। 

आवेदन में खुशबू आफरीन ने महामहिम राज्यपाल, महोदय बिहार सरकार पटना,माननीय मुख्यमंत्री,महोदय बिहार सरकार पटना,माननीय नेता प्रतिपक्ष,महोदय बिहार विधान परिषद माननीय नेता प्रतिपक्ष महोदय बिहार विधानसभा, माननीय अध्यक्ष महोदय अल्पसंख्यक आयोग, श्रीमान आयुक्त महोदय दरभंगा प्रमंडल दरभंगा,श्रीमान मुख्य सचिव महोदय बिहार सरकार पटना, श्रीमान जिला पदाधिकारी महोदय समस्तीपुर को चकमेहसी  पंचायत मे हो रहे रिश्वत खोरी कर अफसर को अफसर से मिलीभगत के सम्बंध मे अवगत कराया गया है । उन्होंने मामले की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है 

समस्तीपुर के चकमेहसी पंचायत में पंचायत कर्मियों के मनमानी के खिलाफ पूर्व मुखिया ने वरीय पदाधिकारी से किया शिकायत 2खुशबू आफरीन के आवेदन को देखते हुए जिला अधिकारी समस्तीपुर ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है वही बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने भी अपनी सांची का संख्या बिहार परिवाद 2,12, 2025 में प्रभारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी समस्तीपुर को अभिलंब जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कहा है कि पत्र में वर्णित बिंदुओं एव कॉल डिटेल  की जांच कर एवं यथोचित कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से आयोग को अवगत कराना चाहेंगे बता तें चले के चकमेहसी  पंचायत के पूर्व मुखिया खुशबू आफरीन के आवेदन को देखते हुए विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय  शाखा समस्तीपुर ने भी जिला पंचायत राज पदाधिकारी समस्तीपुर को जांच करने का आदेश दिया है

एवं संबंधित दिए गए प्रतिलिपी सभी आवेदन को आला अधिकारियों ने जिला के आला अधिकारि को जांच का आदेश दिया है यह कहना गलत नहीं होगा कि समस्तीपुर जिला के तमाम प्रखंडों में इंदिरा आवास जॉब कार्ड बनाने में रोजगार सेवक आदि गरीब जनता से पैसे लिए बगैर काम नहीं कर रहे हैं हाला के अभी आला अधिकारी के द्वारा जांच किए हुए आदेश का सच सामने आना बाकी है अब देखना यह है की जांच में कितने अधिकारी दोषी पाए जाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा 

 चकमेहसी  पंचायत के पूर्व मुखिया खुशबू आफरीन के आवेदन के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी समस्तीपुर को आल्हा अधिकारी ने जांच करने का जो आदेश दिया है इसमें कितना सच सामने आता है यह तो अभी गोपनीय है हालांकि जिला अधिकारी  महोदय समस्तीपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी महोदय समस्तीपुर समेत आला अधिकारी ने यह कहा है की जांच आते ही दोषी पाए गए  अफसर एवम कर्मी पर अवश्यक कार्रवाही की जाएगी

Share This Article