बेगूसराय में चलती ट्रेन से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत

DNB Bharat Desk

घटना बरौनी कटिहार रेलखंड के उमेश नगर स्टेशन के समीप रहुआ गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन से गिरकर मजदूरी करने जा रहे हैं एक युवक की मौत हो गई। घटना बरौनी कटिहार रेलखंड के उमेश नगर स्टेशन के समीप रहुआ गांव की है। मृतक युवक की पहचान अररिया जिले के रहने वाले मोहम्मद सलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद शउर के रूप में की गई है।

बेगूसराय में चलती ट्रेन से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत 2 बताया जा रहा है कि मोहम्मद सउर सीमांचल एक्सप्रेस से काम की तलाश में दिल्ली जा रहा था इसी क्रम में रहुआ के समीप चलती ट्रेन से ही किसी तरह वह गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में उमेश नगर स्टेशन के कर्मचारियों के द्वारा साहेबपुर कमाल थाने को उक्त घटना की सूचना दी गई ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में चलती ट्रेन से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत 3फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को भी घटना के संबंध में सूचना दी गई । तत्पश्चात परिजन भी पहुंच चुके हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article