घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र के पपड़ौर की है।
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बीते शाम एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटर मैकेनिक की मौत हो गई । घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र के पपड़ौर की है। मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों निवासी प्रभात कुमार रजक के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि प्रभात कुमार रजक पपरौर में अपना छोटा-मोटा गेराज चला कर जीवन यापन करते थे। बीते शाम काम खत्म होने के बाद वह अपने घर जा रहा था इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क