डीएनबी भारत डेस्क
राजधानी पटना की पुलिस के लगातार प्रयासों के बावजूद अपराधी मानने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं और वे लगातार अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात अपराधियों ने दीघा थाना क्षेत्र के पत्थर गली की है जहां अपराधियों ने परमेश्वर राय नानक एक व्यक्ति के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
- Sponsored Ads-

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से तीन खोखा भी बरामद हुआ है। हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी तरह की कोई हताहत की खबर नहीं है। बता दें कि बीते वर्ष 2018 में अपराधियों ने परमेश्वर राय के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।