तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के तारूपुर गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के तारुपुर गांव में देर रात बदमाशों ने सामुदायिक भवन में सोए बुजुर्ग पर पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया। आनन फानन में बुजुर्ग को एकंगरसराय में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया जहां वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद पुत्र ने छह बदमाशों को आरोपित केस का आवेदन दिया था।
मामूली से विवाद घटना को अंजाम दिया गया है।मृतक का पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि पिता रामानंद शर्मा घर के बाहर सामुदायिक भवन में सोए थे। उसी दौरान बदमाशों ने पेट्रोल छिड़कर जिंदा जला दिया। पिता के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण व उनकी नींद खुली। वह जब सामुदायिक भवन पहुंचे तो देखा पिता आग की लपटों में घिरे थे।
ग्रामीणों के सहयोग से आग को बूझाकर पिता को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। ग्रामीणों की मानें तो बुजुर्ग पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जलाया गया था। वे लोग जब आग बूझा रहे थे तो पेट्रोल की तेज महक महसूस हुई थी।
तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुत्र ने आधा दर्जन को आरोपित कर केस का आवेदन दिया था। आवेदन में घटना के कारणों के संबंध में जानकारी नहीं दी गई है।
डीएनबी भारत डेस्क