डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां असामाजिक तत्वों ने जदयू कार्यालय में आग लगा दी।हालांकि आग लगने से जदयू कार्यालय में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद जेडीयू के कार्यकर्ता में काफी आक्रोश देखी जा रही है।

यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 स्थित मोहम्मदपुर की है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा जदयू कार्यालय में आग लगा दिया। आग लगने के बाद कार्यालय में रखे सारा सामान पूरी तरह से जल गया। इस घटना के संबंध में जदयू के कार्यकर्ता ने बताया है कि कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है।
वही इस घटना की सूचना कार्यकर्ता के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि जदयू के कार्यकर्ता करना कि इसमें जो भी दोषी है उसको जल्द से जल्द पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जाए।
डीएनबी भारत डेस्क