Header ads

अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल फोन समेत नगद राशि लेकर हुआ फरार,पुलिस कर रही है जांच

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया पंचायत के धुसहा गांव के वार्ड 6  स्थित दो घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने  पूर्व मुखिया अशोक राय व बलराम सहनी के घर में घुस कर चोरी की। पूर्व मुखिया ने बताया कि  घर से अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल फोन,कुछ कपड़ा व चांदी के कुछ आभूषण चुरा ले गए।

वहीं उसी गांव निवासी बलराम सहनी के घर में रखा पेटी उठाकर चोर ले गए। बलान नदी के किनारे पेटी तोड़कर उसमें रखे  10,000 नगद राशि सहित अन्य सामग्री लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार घटनास्थल का मुयैना की तथा कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
Header ads
Share This Article