जमीनी विवाद में महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल
बेगूसराय जिला के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव का मामला, दबंगों ने जमीनी विवाद में एक ही परिवार सभी सदस्यों को बनाया निशाना।
बेगूसराय जिला के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव का मामला, दबंगों ने जमीनी विवाद में एक ही परिवार सभी सदस्यों को बनाया निशाना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में महज 3 धुर जमीन के लिए दबंग फरीक ने घर में घुसकर पति पत्नी सहित पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में एक महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
घटना नीमाचांदपुरा थानाक्षेत्र के परना गांव की है। पीड़िता परमजीता देवी ने आरोप लगाया है कि वह सपरिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। और यदा-कदा अपने घर नीमाचांदपुरा थानाक्षेत्र के परना गांव आते हैं जहां उनकी पैतृक संपत्ति एवं घर है। हाल के दिनों में वह अपने घर पर सीढ़ी निर्माण करना चाह रही थी।
लेकिन उनके दबंग फरीक एवं उनके सहयोगी के द्वारा कार्य में बाधा डाली जाती थी। जबकि उन लोगों का कहना है की जमीन का विधिवत मापी करवाकर सीढ़ी बनाया जाएगा। लेकिन सभी लोग मापी करवाने से भी भाग रहे थे।
पीड़ित ने कहा कि जब वह अपने दखल कब्जे की जमीन पर ही सीढ़ी का निर्माण कर रहे थे तो पड़ोसी दबंग फरीक परिवार एवं उनके सहयोगी अचनाक लाठी-डंडे, लोहे के सरिया से पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में परमजीता देवी एवं उनका पुत्र, पति गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पीड़ित के द्वारा नीमा चांदपुरा थाना में लिखित रूप से शिकायत दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू