समस्तीपुर: अचानक आग लगने से 15 घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख

DNB BHARAT DESK

 

ग्रामीणों और दमकल कर्मी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:शिवाजीनगर थाना छेत्र के परसा पंचायत के वार्ड 12 खरसाम गांव में अचानक आग लगने से 15 घर जलकर पूरी तरह राख हो गया, अगलगी की घटना में घरों के सभी सामान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए, इधर आग की तेज लपट को देख ग्रामीणों ने निजी पंप सेट चलाकर और घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया,

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: अचानक आग लगने से 15 घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख 2ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंचने पर पूरी तरह से घर में लगे आग पर काबू पाया गया,लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज धूप व पछुवा हवा बह रहा था उसी दौरान अचानक एक घर से आग की लपटे निकलने लगी, आसपास की महिलाएं व स्थानीय लोग जब तक शोर मचाते उससे पहले ही आग की तेज लपटे पल भर में ही आसपास के लगभग 15 घरों को अपने आगोश में ले लिया,

समस्तीपुर: अचानक आग लगने से 15 घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख 3जिसमे लाखो रुपए मूल्य के सभी समान जलकर राख हो गया,इधर घटना की जानकारी मिलते अंचलाधिकारी बीना भारती खुद घटनास्थल पहुंचकर सभी परिवार के लोगों से मुलाकात कर जानकारी लेते हुए सभी परिवार के बीच जरूरत के सभी सामग्री का वितरण कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article