सभी बस सबार बारात जा रहे थे। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव एन एच 28 की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे इस सड़क दुर्घटना मे तीन बाराती की दर्दनाक मौत हो गयी है वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच एच 28 रानी पेट्रोल पंप के निकट की है।बताया जाता है की भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के काजीरसलपुर पंचायत के विका सुल्तान से मिनी बस से बारात समस्तीपुर जिले के देसुआ जा रही थी इसी दौरान रानी पेट्रोल पंप के निकट दूध ट्रेकर से टक्कर हो गयी और बस सड़क पर ही पलट गयी।
जहा बस मे सवार तीन बाराती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी गयी।जबकी बस मे सावार आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये ।गंभीर हालत को देखते हुए जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य उपेन्द्र बछवाड़ा मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है।बताया जाता है की मिनी बस और दुध टेकर मे हुई टक्कर मे बारात लदे बस सड़क पर ही पलट गयी।बस पलटते ही अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान बिकासुल्तान निवासी आदित्य कुमार,और सोनू कुमार बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा निवासी गौरव कुमार के रूप मे हुई है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे चीख़-पुकार मच गया और अपने परिजन को देखने अस्पताल दौरे दौरे पहुंचा। जहा चीख पुकार मच गयी। वही सूचना पाकर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट