नदी किनारे बर्तन धोने के दौरान पैर फिसलने से मां बेटे की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम

DNB Bharat Desk

नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां खुदागंज थाना क्षेत्र इलाके के मुस्तफापुर गांव में पइन में डूबने से मां बेटे की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है की मां सुनीता देवी घर के ही पास पईन में बर्तन धोने के बाद अपने हाथ पांव धो रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चली गई।

नदी किनारे बर्तन धोने के दौरान पैर फिसलने से मां बेटे की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम 2अपनी मां सुनीता देवी को डूबते देख बेटे संतोष कुमार भी गहरे पानी में मां को बचाने के लिए कूद पड़ा। देखते देखते मां बेटे दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरी गांव में यह खबर आपकी तरह फैल गई।

नदी किनारे बर्तन धोने के दौरान पैर फिसलने से मां बेटे की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम 3काफी मशक्कत के बाद मां बेटे के शव को ग्रामीणों के द्वारा गहरे पानी से बाहर निकल गया। वही खुदागंज थाना अध्यक्ष ने बताया की मां और बेटे दोनों की मौत डूबने से हुई है फिलहाल अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह रविवार को नालंदा जिले के नूरसराय में दो दीपनगर एक इलाके में डूबने से अन्य तीन लोगो की मौत हो गई।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-
Share This Article