मृतक युवक की पहचान बखतपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी, घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के बख्ततपुर के एक युवक की लाखों में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में एक दवा दुकानदार सहित अन्य छह लोग भी जख्मी हो गए। मृतक युवक की पहचान बखतपुर वार्ड नं एक के निवासी राम सकल महतों के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। वहीं जख्मी की पहचान मैदा बभनगामा निवासी मोहम्मद बाबर के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वसीम के रूप में किया गया है।
हालांकि सड़क दुर्घटना में छह अन्य लोग घायल हुए ऐसा ग्रामीणों के द्वारा बताए जा रहे हैं। जो विभिन्न अलग-अलग जगहों का हैं। घटना के संबंध में ग्रामीण समेत परीजनों ने बताया कि राहुल बेगूसराय से अपने दोस्त के बारात में शामिल होने के लिए मुंगेर स्थित उसके घर जा रहा था।इसी दौरान बेगूसराय लाखों के समीप बोलेरो गाड़ी पोल से जा टकराई और गड्ढे में पलट गई ।
जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे तत्क्षण राहुल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं अन्य छह अन्य बाराती भी घायल हो गए। इधर शुक्रवार की सुबह मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद बखतपुर स्थित घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां बहन समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह चार बहन व दो भाईयों में सबसे छोटा था।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट