डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/वीरपुर-विधाता की विडम्बना हीं कुछ विचित्र है। इसके सामने ना किसी का चला है ना चलेगा। कभी कभी समाज में ऐसा घटना, दुर्घटना घट जाया करती है। जिससे समाज और गांव के लोग हस्तप्रभ हो जाया करते हैं। इसी दौरान वीरपुर पूर्वी पंचायत में शुक्रवार को प्लंबर के काम कर रहे एक 42 वर्षीय युवक के गर्दन के पास डिरील मशिन छिटक कर जा लगा। जिससे उस युवक की दर्दनाक मौत देखते हीं देखते मौके पर ही हो गया।

युवक की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 9 के दिना शर्मा के 42 वर्षीय पुत्र प्रमोद शर्मा के रूप में किया गया है। घटना की खबर गांव में आग लगने की तरह फ़ैल गई। हजारों कि संख्या में लोग देखने के लिए जुट गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घटना के संबंध में परीजनों समेत ग्रामीणों ने बताया कि प्रमोद कोइरी टोल में प्लंबर का काम कर रहा था। वहीं प्लंबर की राॅड गर्दन के पास जा चुभा जिससे प्रमोद की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई।
प्रमोद के पिता दिनेश शर्मा और मां तेतरी देवी सहित पत्नी मोनी देवी,18 वर्षीय पुत्र राजू और 16 वर्षीय पुत्री रेशमी की हालत रो रो कर बद से बद्तर हो गई है। इनके सामने दुःखों का पहाड़ खड़ा हो गया है। परीजनों के करून क्रंदन से माहौल गमगीन था। मौजूद लोगों के मुंह से बरबस ही निकल जा रहा था कि इ कि कैलहो भगवान। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि रौशन चौरसिया आदि लोगों के द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा था।लोग कह रहे थे कि हर संभव मदद किया जाएगा।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट