नालंदा: जीविका दीदी और मरीज के परिजनों के बीच अग्निशमन द्वारा चलाया गया मॉक ड्रिल, घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव का बताया गया उपाय
डीएनबी भारत डेस्क
अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बिहारशरीफ सदर अस्पताल में रविवार को अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा जीविका दीदी और मरीज के परिजनों के बीच आगलगी से बचाव के आसान तरीके बताया। खास कर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह आग पर काबू पाया जाए उसका उपाए बताए ।
इस मौके पर प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी अमिरक प्रसाद ने नहीं बताया कि अक्सर आग लगने पर लोग आनंद-खनन में पानी डालकर बुझाने का प्रयास करते हैं जिससे आग और तेजी से फैल जाती है यदि घरेलू रेस गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे पर भीगा हुआ कपड़े से लपेट देने पर आग तुरंत बुझ जाती है । या फिर मुट्ठी भर आटा भी उसके ऊपर फेक देने से आग बुझ जाती है ।
आग लगने पर कभी भी सिलेंडर को गिराना नहीं चाहिए इससे गर्म होकर फटने का डर रहता है। रात खाना बनाने के बाद हमेशा रेगुलेटर को बंद कर दें ताकि चूहा या बिल्ली पाइप को कटे तो भी गैस का रिसाव ना हो। छोटी-छोटी सावधानियां से आग पर काबू पाया जा सकता है।
डीएनबी भारत डेस्क