गांव के युवा वोटर को चाहिए बेहतर शिक्षा व रोजगार, चुनाव के लिए मतदान चौथे चरण में आगामी 13 मई की निर्धारित है

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के विभिन्न गांव के युवा वोटरों कल चाहिए बेहतर शिक्षा व रोजगार इस बात को लेकर खोदावंदपुर के युवा मतदाता जिनको पहली बार मतदान करने का अधिकार मिला है । जो काफी उत्साहित हैं और 13 मई के दिन का इन्तजार कर रहे हैं। आइए सुनते हैं युवा वोटरों की कहानी उन्ही को जुबानी। लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। बेगूसराय जिला में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चौथे चरण में आगामी 13 मई की निर्धारित है। खोदावंदपुर प्रखंड के दर्जनों युवक एवं युवतियां जो 18 वर्ष का आयु प्राप्त कर चुके हैं।

- Sponsored Ads-

अबतक जिनका नाम मतदाता सूचि में नाम दर्ज नही हो सका था। पहली बार मतदाता सूचि में नाम दर्ज हुआ है। जीवन मे प्रथम वार आगामी 13 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान में वोट करेंगे। ऐसे तमाम युवा मतदाताओं में इसको लेकर काफी उत्साह एवं युवा जोश देखने को मिल रहा है। ऐसे युवा मतदाता बेसब्री से 13 मई के दिन का इन्तजार कर रहे हैं। उत्साह भी क्यो न हो? जीवन मे पहली बार जो लोक तंत्र के मंदिर में अपने प्रतिनिधि को निर्वाचित कर भेजने का अवसर जो मिला है।

गांव के युवा वोटर को चाहिए बेहतर शिक्षा व रोजगार, चुनाव के लिए मतदान चौथे चरण में आगामी 13 मई की निर्धारित है 2इस बार मेरा नाम प्रथमवार मतदाता सूचि में दर्ज किया गया है। मुझे मतदान करने का अधिकार मिला है। ये मेरे जीवन का बेहद सुखद पल है कि मै भी अब लोकसभा चुनाव में अपने मनोनुकूल प्रतिनिधि को चुनकर देश के सांसद में भेज सकूंगी। वोट का अधिकार मिलने से मेरे खुशी का ठिकाना नही है। सच पूछिए तो वोट डालने का अधिकार मिलने को लेकर इतना खुशी हो रहा है जिसको शब्दो मे वयां नही किया जा सकता है-

धर्मेंद्र कुमार बजही खोदावंदपुर।

वोट का अधिकार पाकर मैं प्रफुल्लित हूं। घर के लोगो को जब वोट डालने जाते देखता था तो मेरे मन मे भी बात आता था कि काश ?  वोटर लिस्ट में मेरा भी नाम होता तो आज हम भी  पापा के साथ वोट डालने बूथ पर जाते। लेकिन मेरा उम्र 18 वर्ष नही था। अब मैं 19 वर्ष का हो चुका हूं। मेरा नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया जा चुका है। इसबार लोकसभा चुनाव में मैं भी वोट करूंगा। और मैं अपने मन पसंद सांसद चुनूंगा। इस बात का मुझे काफी खुशी है। और बेसब्री से 13 मई के दिन का इन्तजार कर रहा हूँ।

डबलू कुमार बजही खोदावंदपुर।

हमारा एक वोट किसी प्रत्यासी के जीत और हार का कारण बन सकता है। मुझको भी चुनाव में वोट डालने का मन करता था। लेकिन मन करता था। वर्ष 2024 में पहली बार मेरा नाम मतदाता सूचि में दर्ज हो चुका है। सामने लोकसभा चुनाव है। 13 मई को वोट होना है। मैं भी वोट डालूंगा। पहली बार वोट डालने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। और मतदान के दिन का बेसब्री से इन्तजार कर रहा हूँ।

नीतीश कुमार चकवा खोदावंदपुर।

लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मैं भागीदार बनने जा रहा हूँ। मेरा नाम मतदाता सूचि में दर्ज किया गया है। यह जानकर मुझे बेहद खुशी हुई। प्रत्यासी मेरे पास भी वोट मांगने आऐंगे । इस बात को लेकर मेरा मन गुदगुदा रहा है। जल्दी ही वह दिन आवे जब मैं बूथ पर जाकर और लोगो की तरह अपने मनोनुकूल उम्मीदवार को वोट करूंगा। इस बात को लेकर मन मे काफी उत्साह है।

मनीष कुमार चकवा।

मेरा नाम पहली बार मतदाता सूचि में जोड़ा गया है। अब मैं भी वोट कर सकता हूँ। अपने मन के उम्मीदवार का चुनाव कर सकूंगा। इसबार लोक सभा के चुनाव में जीवन मे पहली बार वोट करने जाऊंगा। इस बात से काफी उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि आगामी 13 मई को लोकसभा के चुनाव में प्रथम बार मतदान करूंगा।

गजेंद्र कुमार मेघौल।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article