समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल मंडल में सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल मंडल में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। विशेषकर दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त अभियान चलाएंगे। यात्रियों के आवागमन के साथ-साथ पार्सल बुकिंग, आरक्षण व टिकट काउंटर पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।

फुट ओवर ब्रिज पर भीड़-भाड़ को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मंडल के विभिन्न आरपीएफ इंस्पेक्टर्स को अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डॉग स्क्वायड की मदद से विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का आदेश दिया गया है।ट्रेनों में निर्धारित अनुपात के अनुसार सुरक्षा बल के जवान गश्त करेंगे। प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, पार्सल और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जाएगी।

समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल मंडल में सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी 2उधर, रेल पुलिस ने भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात बलों को लावारिस वस्तुओं और संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष के अनुसार, सुरक्षा बलों को हर स्थिति में चौकस रहने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article