त्योहार को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है खासकर सोशल मीडिया हर गतिविधि पर नजर रखी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा सरस्वती पूजा के मौके पर शहर के लोगों के बीच सुरक्षा का एहसास और बदमाशों में पुलिस की मुस्तैदी का असर दिखाने के लिए बुधवार को एसपी अशोक मिश्रा ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
इस मौके पर एसपी ने कहा कि शहर के लोगों के बीच अमन,शांति और भाईचारा बना रहे इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है। जिस तरह से आपस में मिलजुल कर लोग सभी पर्व और त्योहार मनाते हैं । सरस्वती पूजा भी इसी तरह मनाएंगे हम लोगों से यही अपील करते हैं। त्योहार को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है खासकर सोशल मीडिया हर गतिविधि पर नजर रखी हुई है।
अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । पैरामिलिट्री फोर्स कि जिले में भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में गश्त करेगी ।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा