डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के वार्ड नं 10 मुरादपुर स्थित मोहम्मद खलीक के फूंस से निर्मित झोपड़ी नूमा घर में अचानक आग लग जाने से सब कुछ जल कर राख हो गया।जब तक में लोग कुछ समझते और अग्नि शमन को फोन करते तब तक मैं धू धू कर घर में रखे सभी समान जल गये।
- Sponsored Ads-
ग्रामीणों ने किसी तरह बरी मुश्किल से आग पर काबू पाया।इस संबंध में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की सौट सर्किट से मोहम्मद खलीक के झोपड़ी नूमा घर और घर दुकानी में आग लगी है जिससे घर में रखे और दुकान में रखे सभी समान जल कर राख हो गए हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट