डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के दियारे इलाके में सोमवार की दोपहर ट्रेक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के विसौआ गांव निवासी करीब 20 वर्षीय सीन्टु कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त ट्रेक्टर चालक वाहन लेकर भूंसा लोड करने दादुपुर पंचायत के दुलारपुर दियारा ट्रेक्टर लेकर जा रहा था.

मिट्टी कटाई के कारण जगह-जगह गढ्ढा रहने के कारण ट्रेक्टर पलट गया जिस कारण चालक ट्रेक्टर के निचे दब गया. जब तक स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर पलटते देख दौड़कर पहुंचे और किसी तरह ट्रेक्टर को खड़ा किया. लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया. सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. वही ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया.
बेगूसराय बछ्वाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट