फेसबुक पर अवैध हथियार लहराने मामले में बछवाड़ा पुलिस ने की छापेमारी, हथियार बरामद,युवक हुआ फरार

DNB Bharat Desk

पुलिस ने विशनपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी रामाशीष राय का पुत्र अजित कुमार के घर की छापेमारी ।

डीएनबी भारत डेस्क

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना आजकल का एक फैशन बन गया। इस फैशन में युवा पीढ़ी के युवक सबसे आगे बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस विभाग के द्वारा लगातार ऐसी पोस्ट पर निगरानी रख रही है। ऐसा ही मामला दियारे ईलाके देखने को मिला है। फेसबुक पर अवैध हथियार पोस्ट करने वाले एक युवक की जानकारी मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने युवक के पोस्ट की वैज्ञानिक अनुसंधान के तरह जानकारी लेते हुए बछवाड़ा थाना के विशनपुर पंचायत के वार्ड चार निवासी रामाशीष राय का पुत्र अजित कुमार के घर छापेमारी की।

- Sponsored Ads-

फेसबुक पर अवैध हथियार लहराने मामले में बछवाड़ा पुलिस ने की छापेमारी, हथियार बरामद,युवक हुआ फरार 2छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही फैसबुक पर पोस्ट करने वाला युवक फरार हो गया। वही अवैध देसी कट्टा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार कान्त ने बताया विगत दिनों फेसबुक के एक आईडी से एक युवक देशी कट्टा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने आईडी की जांच के दौरान युवक की पहचान करते हुए छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद कर लिया गया। वही फेंसबुक पर हथियार लहराने वाला युवक फरार हो गया। पुलिस युवक को परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article