ठेले पर रखे गैस सिलेंडर पर चोरों की नजर, भीड़भाड़ के बीच सामान गायब” शहरी क्षेत्र में चोर सक्रिय
डीएनबी भारत डेस्क

करीब 100 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात रहने के बावजूद मॉडल अस्पताल परिसर बिहार शरीफ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
आए दिन ई-रिक्शा, बाइक, टोटो और अन्य सामान चोरी होने की खबरें सामने आती रही हैं, अस्पताल के पार्किंग एरिया में खड़ी एक बाइक पर रखी हेलमेट को चोरों ने बेहद आसानी से चोरी कर लिया। चोरी की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस जगह बाइक खड़ी थी, उससे महज 50 मीटर की दूरी पर सुरक्षा गार्ड तैनात थे। इसके बावजूद चोरों ने उनके सामने से धड़ल्ले से चोरी कर ली और किसी को भनक तक नहीं लगी।
व
हीं दूसरी घटना बिहार शरीफ के व्यस्ततम इलाके पुलपर बाजार की है जहां दीनदहाड़े ठेले पर लदी गैस सिलेंडर पर हाथ साफ कर दिया इन दोनों बिहार शरीफ के शहरी क्षेत्र में नशा करने वाले छोटे चोरों की वारदात बढ़ गई है.
डीएनबी भारत डेस्क