बदमाशों ने मासूम बच्ची की गोली मार किया हत्या,विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर  करजान टोल वार्ड संख्या 8 में नानी घर आई मासूम बच्ची को बदमाशों ने बुधवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी।मृतका की पहचान मानोपुर करजान टोल वार्ड संख्या 8 निवासी अमरजीत साह की  डेढ़ वर्षीया नतिनी रीतिका कुमारी के रूप में की गई।मृतका काजीरसलपुर निवासी रंजन साह की इकलौती पुत्री के रूप में हुई है।

बदमाशों ने मासूम बच्ची की गोली मार किया हत्या,विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 2मृतका की मां निर्जला देवी नैहर आई हुई थी।ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश मृतका के नाना को खोजने घर पहुंचे।उसके घर पर नहीं रहने के कारण बदमाश नन्हीं बच्ची को गोली मार कर भाग गया।घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।मृतका के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने भगवानपुर समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर मानोपुर चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया है।

बदमाशों ने मासूम बच्ची की गोली मार किया हत्या,विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 3आक्रोशित ग्रामीण बदमाश की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।घटना की सूचना पाकर तेघड़ा एसडीपीओ डा रवींद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर  आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे है।संवाद प्रेषण तक रोड जाम जारी है।

Share This Article