नूरसराय थाना क्षेत्र के मिल्कीपर तियारी गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-नूरसराय थाना इलाके के मिल्कीपर तियारी गांव में चाचा भतीजा के बीच भूमि विवाद में हुए जमकर फायरिंग में बकरी चरा रहे हैं एक बालक को गोली लग गई। । गोली लगने के बाद बालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल और सदर अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जख्मी विपिन रविदास का 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है । परिवार वालों ने बताया कि बलन यादव और उसके दो भतीजा के बीच संपत्ति बटवारा को लेकर विवाद हो हो रहा था इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग होने लगा और बलन यादव द्वारा चलाए गए गोली किशोर को लग गई।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही थी । इसी दौरान पास खेल रहे हैं एक बालक को गोली लग गई । जख्मी का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क