प्रधानमंत्री आगमन तैयारी को लेकर भाजपा के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया पहुंचे बेगूसराय उलाव , पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2मार्च को बेगूसराय उलाव हवाई अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया उलाव हवाई अड्डा पहुंचे एवं वहाँ संबंधित सभी पदाधिकारी के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

- Sponsored Ads-

सभा स्थल पर होने वाली सभी व्यवस्थाओं का उन्होंने जायजा लिया इसके उपरांत जिला अतिथि गृह में मोदी जी के कार्यक्रम के निमित्त बनाए गए सभी प्रभारी के साथ उन्होंने बैठक किया एवं सभी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए ।पार्टी के द्वारा वाहन प्रभारी, सभा स्थल प्रभारी ,स्वच्छता प्रभारी ,पार्किंग प्रभारी ,पेयजल एवं शौचालय प्रभारी ,मीडिया प्रभारी ,प्रचार प्रसार प्रभारी ,प्रोटोकॉल प्रभारी ,प्रचार सामग्री वितरण प्रभारी, आवास प्रभारी नगर सज्जा प्रभारी ,साहित अन्य प्रभारी को अलग-अलग दायित्व दिया गया ।

प्रधानमंत्री आगमन तैयारी को लेकर भाजपा के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया पहुंचे बेगूसराय उलाव , पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश 2मौके पर संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कहा कि 2 मार्च को बेगूसराय में भारत के यश्वसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जनसभा आयोजित है इसमें वह विकास योजना का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर संगठन एवं प्रशासनिक तैयारी की जा रही है इसी क्रम में पार्टी के द्वारा बनाए गए सभी प्रभारी के साथ बैठक की गई ।उन्होंने कहा कि 500 वर्षों का जो राम मंदिर का सपना था वह मोदी जी के कारण आज पूरा हुआ है राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार वह उत्तर बिहार पधार रहे हैं।

प्रधानमंत्री आगमन तैयारी को लेकर भाजपा के संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया पहुंचे बेगूसराय उलाव , पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश 3उनके द्वारा होने वाला यह जनसभा ऐतिहासिक होगा।बैठक में प्रेस संगठन , प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,प्रदेश मंत्री राजेंद्र गुप्ता ,जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ,पूर्व विधानपार्षद रजनीश सिंह,सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर,पूर्व अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, ,लोकसभा प्रभारी विकास सिंह, जिला प्रभारी शशि भूषण कुमार,कुंदन भारती, रामप्रवेश सहनी ,राकेश पांडे, कृष्णमोहन पप्पू,विकास कुमार,मिरतुंजय वीरेश, रौनक कुमार अमित देव ,बलराम कुमार,शुभम कुमार, सुमित सनी, अनिता राय ,संजन जायसवाल छोटे लाल सिंह,केशव शांडिल्य,रोहित झा सहित अन्य मौजदू थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article