वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में हो हंगामा के साथ ग्राम सभा हुआ संपन्न

DNB BHARAT DESK

प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में बुधवार को  मुखिया त्रिपुरारी कुमार सिंह उर्फ भेंटरू की अध्य्क्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा मे उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ ने जन्म प्रमाणपत्र, शौचालय, पेंशन,राशण कार्ड,आवास योजना में धांधली व घुस मांगे जाने जैसी समस्या से भी मुखिया को अवगत कराया।जिसके बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में योजनाओं का चयन किया गया।

- Sponsored Ads-

वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में हो हंगामा के साथ ग्राम सभा हुआ संपन्न 2इस दौरान पीएम आवास,मनरेगा योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर भी मौजूद पंचायत अस्तरीय कर्मीयों ने विस्तार से चर्चा किया।मुखिया त्रिपुरारी कुमार व पंचायत सचिव विश्वजीत कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के सभी कार्यों को विकास की गति देने में उनका भरपूर योगदान रहेगा।जिसमें सभी वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों का सहयोग अनिवार्य है।कहा कि जिनके भी वार्ड में विकास से संबंधित कार्य को और बेहतर तरीके से करवाना हो वह अपने संबंधित वार्ड सदस्य से मिलकर उसकी लिखित जानकारी पंचायत कार्यालय में दें।

वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में हो हंगामा के साथ ग्राम सभा हुआ संपन्न 3मौके पर पंचायत के कार्यपालक सहायक भवानी कुमारी,मनरेगा के शंभु शरण,सरपंच दयानंद झा,उप मुखिया मीनू देवी,वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार,राकेश कुमार,हलीमा खातून,अकलू यादव,इंदर पासवान समेत सेकरों ग्रामीण मौजूद थे।आपको बताते चलें कि पिछले दिनों  माइकिंग नहीं कराने के आरोप में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने ग्राम सभा को बहिष्कार कर दिया था।तब जाकर पंचायत सचिव ने बताया था कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण बहिष्कार किया गया था।

Share This Article