बेगूसराय में मंदिर के दीप से झुलस कर एक महिला गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

DNB Bharat Desk

 

घटना मंझौल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध जमंगला गढ़ स्थित मंदिर की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में मंदिर के दीप से झुलस कर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध जमंगला गढ़ स्थित मंदिर की है । पीड़ित की पहचान चेड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर निवासी रुक्मिणी देवी के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

रुक्मिणी देवी ने बताया कि वह पूजा के लिए मंदिर गई थी और किसी ने मंदिर के बाहर ही दीप जलाकर छोड़ दिया था । जैसे ही वह माता को प्रणाम के लिए झुकी उसके साड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने महिला को अपने आगोश में ले लिया ।

बेगूसराय में मंदिर के दीप से झुलस कर एक महिला गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज 2जब तक लोग कुछ समझ पाते या बचाने का प्रयास करते तब तक महिला बुरी तरह झुलस गई थी। सबसे पहले उसे चेड़िया बरियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां महिला रुक्मिणी देवी का इलाज चल रहा है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article