बेगूसराय के वीरपुर में स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा में पीछे से मारी ठोकर, ई रिक्शा सवार चार लोग घायल, एक की हालत गंभीर

 

वीरपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में के समीप की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में सोमवार को तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा में पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे ई रिक्शा में बैठे ड्राइवर समेत अन्य चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सभी लोगों को वीरपुर पीएचसी में ईलाज के लिए लाया गया। जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल लोगों की पहचान ई रिक्शा चालक तेलन निवासी 60 वर्षीय ललित ठाकुर और वीरपुर पश्चिम पंचायत निवासी रंजू देवी के रूप में की गयी है। पीएचसी में मौजूद लोगों ने बताया कि अन्य दो लोगों को ग्रामीण चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वीरपुर की ओर से नौला की ओर ई रिक्शा पर सबारी को लेकर चालक जा रहा था।

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो बी आर 52 पी 0737 ने ठोकर मार दिया जिससे ई रिक्शा में सवार सभी सवारी के अलावे ई रिक्शा चालक भी घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्कॉर्पियो ड्राइवर और ई रिक्शा को अपने कब्जे में कर लिया।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -