डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में मौसम का मिजाज बदलते ही कड़ाके की ठंड बढ़ गई है,पिछले तीन दिनों से अचानक सर्द हवा बहने और सुबह शाम घना कोहरा के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है, शाम ढलते और सुबह धूप निकलने तक लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहते है,दोपहर के समय हल्की धूप निकलने के बाद लोग अपने दिनचर्या का काम करते है,
इधर क्षेत्र में अचानक ठंड बढ़ने के बाद गरीब वृद्ध पुरुष महिलाओं को काफी परेशानीयो का सामना उठाना पड़ रहा है, क्षेत्र के किसी भी गांव व चौक चौराहा पर सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गरीब असहाय लोग कूड़े करकट व पन्नी इकट्ठा कर अलाव सेक अपनी जान बचाने को बिबस है कपकपाती ठंड और पछुवा हवा के बीच किसान खेतों में सिंचाई के साथ-साथ अन्य कार्य करते देखे गए,
अचानक ठंड बढ़ने से छोटे छोटे बच्चो के बीच सर्दी ,जुकाम ,गला दर्द जैसे बीमारी की चपेट में आने लगे है। पीएचसी अस्पतालों पर भी इलाज के लिए छोटे छोटे बच्चो के साथ महिलाओ की संख्या बढ़ने लगी है।ठंड बढ़ने से सुबह और देर शाम सड़को पर सन्नाटा छा जाता है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट