डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है,जहां दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरामा की पांच छात्रा का अपहरण हो चुका है। दरअसल डुमरामा पंचायत की मंडाक्ष और लालबाग की आठवीं क्लास की पांच छात्रा शनिवार को पढ़ने के बाद अपने घर नहीं लौटी।
परिजनों के द्वारा सभी छात्राओं की खोजबीन की गई। इसके बाद इसकी सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी गई है। वही इस मामले को लेकर एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। जिसके निशानदेही पर छापेमारी चल रही है। फिलहाल पुलिस के द्वारा आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है।
इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में तीन छात्राएं दिख भी रही है। परिजन इस घटना के बाद किसी अनहोनी की बात कर रहे हैं। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क