नालंदा पुलिस डकैती की घटना का उद्भेदन करने हुई फिसड्डी साबित,मानपुर थाना और बिहार थाना में बैंककर्मी के घर हुई डकैती का उद्भेदन नहीं होने से पीड़ित परेशान

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलौदिया सराय गांव में 31 जनवरी की रात डकैतों ने बैंककर्मी के घर में घुसकर सभी को बंधक बनाकर डकैती की थी। इस मामले को 25 दिन बीत गए, बावजूद पुलिस अब तक डकैतों को पकड़ने में सफल नहीं हुई है। रिटायर्ड शिक्षिका कुसुम कुमारी ने मानपुर थाना में चार नकाबपोश डकैतों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

- Sponsored Ads-

नालंदा पुलिस डकैती की घटना का उद्भेदन करने हुई फिसड्डी साबित,मानपुर थाना और बिहार थाना में बैंककर्मी के घर हुई डकैती का उद्भेदन नहीं होने से पीड़ित परेशान 2जिसमें उन्होंने बताया है कि 31 जनवरी की मध्य रात्रि कुंडी खटखटाने की आवाज आई इसके बाद उनकी नींद खुल गई। चार नकाबपोश हथियार सहित उनके बेडरूम में घुस आए और गन प्वाइंट पर बंधक बनाते हुए हाथ, पैर बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के उद्वेदन नहीं होने से पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है। परिवार के ऊपर केस उठाने की भी धमकी मिल रही है।

नालंदा पुलिस डकैती की घटना का उद्भेदन करने हुई फिसड्डी साबित,मानपुर थाना और बिहार थाना में बैंककर्मी के घर हुई डकैती का उद्भेदन नहीं होने से पीड़ित परेशान 3कुसुम कुमारी ने लूट के दौरान एक डकैत की पहचान की है।वावजूद अभी तक इस मामले का उद्भेदन नहीं किया गया। मानपुर थाना अध्यक्ष ने कहा की इस डकैती की घटना में किसी लोकल गिरोह का इसमें हाथ है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। नालंदा पुलिस के डकैती की घटना के उद्वेदन में फिसड्डी साबित हुई है। अब तक बिहार थाना और मानपुर थाना क्षेत्र में हुए बैंक कर्मी के घर डकैती में कोई भी उद्वेदन नहीं कर पाई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article