नालंदा जिले में खेतो के बीच बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जलमग्न, अस्पताल के चारो तरफ तीन महीने रहता है जलजमाव

DNB Bharat Desk

 

बरसात के दिनों में राज्यकृत उच्च विद्यालय दहपर में चलता है सरकारी अस्पताल।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के अररिया जिले में खेतों में बनाए गए पुल पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा अब इसी तरह का चर्चा नालंदा जिले में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल पिछले कई वर्ष पूर्व बिहार शरीफ मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित गांव दहपर है।

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले में खेतो के बीच बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जलमग्न, अस्पताल के चारो तरफ तीन महीने रहता है जलजमाव 2 जहां खेतों के बीचो-बीच बनाया गया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफी चर्चा में है। यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर साल बरसात के 3 महीने चारो तरफ पानी भरा रहने के कारण टापू में तब्दील रहता है।

नालंदा जिले में खेतो के बीच बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जलमग्न, अस्पताल के चारो तरफ तीन महीने रहता है जलजमाव 3हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बरसात के वक्त यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दहपर चारों तरफ पानी से घिरा रहने के कारण इसका संचालन पास में ही राज्यकृत उच्च विद्यालय दहपर में किया जाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 2007 में इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था।

नालंदा जिले में खेतो के बीच बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जलमग्न, अस्पताल के चारो तरफ तीन महीने रहता है जलजमाव 4इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में गांव के ही लोगों के द्वारा जमीन दान में दी गई थी। यही वजह है कि जिस जगह पर जमीन दान में मिली उसी जगह पर इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य कराया गया।

नालंदा जिले में खेतो के बीच बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जलमग्न, अस्पताल के चारो तरफ तीन महीने रहता है जलजमाव 5बरसात के दिनों में स्थानीय ग्रामीणों को हल्की बारिश के बाद कीचड़ से होकर इलाज के लिए अस्पताल में जाना पड़ता है। इस अस्पताल में छोटी-मोटी इलाज के साथ-साथ प्रसुति कराने की भी व्यवस्था है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article