बेगूसराय में झोपड़ी में लगी आग,समान जलकर राख,पीड़ित ने गांव के ही दबंगो पर आग लगाने का लगाया आरोप

DNB Bharat Desk

घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीती रात एक झोपड़ी में आग लग गई जिससे झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव की है। उक्त मामले में पीड़ित परिवार ने  गांव के दबंग पर आग लगाने का आरोप लगाया है।  प्रीत की पहचान नावकोठी  थाना क्षेत्र के छतौना निवासी बटोरन महतो के रूप में की गई है ।

- Sponsored Ads-

वहीं बटोरन  के परिवार का आरोप है कि दिन में ही गांव के अंशु कुमार एवं रोहन कुमार नामक दो दबंग युवक ने उसे रोककर गाली-गलौज की थी तथा पिटाई की धमकी दी थी। रात में जब सुनसान हो गया तो दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ आकर घर में आग लगा दिया। गनीमत रही की उक्त घटना में किसी की जान नहीं गई।

बेगूसराय में झोपड़ी में लगी आग,समान जलकर राख,पीड़ित ने गांव के ही दबंगो पर आग लगाने का लगाया आरोप 2फिलहाल पुलिस ने दो नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छान बीन  शुरू कर दी है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आग लगी है या लगाई गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article