शाम में प्रशासन ने मुंगेर पुल पर लगाया बैरियर और रात में ही बालू माफियाओं ने तोड़ डाला

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार की सरकार एवं पुलिस एक तरफ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात पसीने बहा रही है लेकिन कोई खास सफलता हासिल नहीं हो रही वहीं दूसरी तरफ अवैध शराब एवं बालू कारोबारियों ने भी प्रशासन के नाक में दम कर रखा है। इसका ताजा उदाहरण है मुंगेर बेगूसराय गंगा पुल की जहां शनिवार की शाम प्रशासन ने नवनिर्मित पुल को सुरक्षित रखने के लिए 20 टन से अधिक वजन के वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बैरियर लगाई और रात भर में बालू माफियाओं ने प्रशासन को चुनौती देते हुए उस बैरियर को तोड़ कर फेंक दिया और रात खत्म होने से पहले ही पुल पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया।

- Sponsored Ads-

हालांकि रविवार की सुबह बैरियर टूट जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। दरअसल, श्री कृष्ण सेतु के नीचे से ट्रेनें गुजरतीं है। रेलवे सेतु के सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रेलवे की तरफ से पत्र लिखा गया था कि 20 टन से ज्यादा क्षमता वाले भारी वाहनों का परिचालन बंद नहीं हुआ तो पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है। इस वजह से पुल पर 20 टन से अधिक वजन के वाहन के परिचालन पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाया गया था।

Share This Article