डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा- जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज जन अधिकार पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को आर्थिक मदद दी l उन्होंने हिलसा के कपसीयामा गाँव के अखिलेश प्रसाद के पिता राम प्रवेश राम के निधन पर 25 हजार और थरथरी जाप के समर्पित कार्यकर्ता के प्रमोद ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार के सड़क दुर्घटना में मौत के बाद 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद की l
- Sponsored Ads-
इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है l उनके सुख दुःख में शामिल होने हमारी पार्टी का संस्कार है l हम सेवा और समर्पण के साथ हर इन्सान का सम्मान करते हैं l
इसलिए अखिलेश प्रसाद के घर आकर हमने श्रद्धांजली दी और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें 25 हजार की मदद दी l इसके अलावा हम आगे भी मदद को तैयार रहेंगे l
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा