नालंदा के इस गांव में साफ सफाई के लिए हर घर वितरित किया गया डस्टबिन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

थरथरी प्रखंड के छरियरी पंचायत में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ हिलसा विधायक प्रेम मुखिया प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान थरथरी प्रखंड के मुखिया अरुण मुखिया और प्रतिनिधि डिंपल कुमार भी मौजूद रहे गौरतलब है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस दौरान इस पंचायत के सभी 13 वार्डों में प्रत्येक घरों में दो डस्टबिन का वितरण किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

गौरतलब है कि छरियरी पंचायत में कुल 13 वार्ड है जिसकी आबादी लगभग 5000 है। इन सभी घरों में दो डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। वही इस कार्यक्रम के मौके पर हिलसा विधायक प्रेम मुखिया ने कहा कि आप लोगों को जो सरकार के द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन दिया जा रहा है, ऐसा नहीं कि आप एक डस्टबिन में चावल और एक डस्टबिन में गेहूं रख दें। गांव में भी स्वच्छता बहुत जरूरी है। यही कारण है कि आज डेंगू जैसी भयानक बीमारी लगातार फैलता ही जा रहा है। कोरोना की बीमारी से आप सभी रूबरू हो चुके हैं। अब लोग शहर से गांव की ओर भाग रहे हैं क्योंकि गांव की जो वातावरण है अभी भी इस शहर की अपेक्षा अच्छा है। उन्होंने कहा कि सरकार का अथक प्रयास से कि गांव को शहर से सुंदर एवम स्वच्छ बनाया जाए इसलिए सरकार के द्वारा यह अभियान की शुरुआत की गई है।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article