नालंदा: विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के पांच लोग हुए बीमार, छिपकली युक्त दाल का किया था सेवन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के कखड़ा गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार पड़ गए। दरअसल अवधेश यादव की पत्नी ने घर में रोजाना की तरह दाल चावल और सब्जी बनाया था खाना बनाने के कुछ देर बाद दाल में एक छिपकली गिर गई।परिवार के सभी लोगों ने छिपकली युक्त भोजन किया।

- Sponsored Ads-

नालंदा: विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के पांच लोग हुए बीमार, छिपकली युक्त दाल का किया था सेवन 2अवधेश यादव की पत्नी ने जब आखिरी में खाना खाना शुरू किया इस दौरान दाल में छिपकली दिखाई दी। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों को इस बात की जानकारी हुई। खाना खाने के कुछ देर बाद मालती देवी को पेट दर्द की शिकायत के बाद तबीयत बिगड़ने लगी।

नालंदा: विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के पांच लोग हुए बीमार, छिपकली युक्त दाल का किया था सेवन 3जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article